logo

JMM में शामिल होने की चर्चा पर बोले चंपाई सोरेन- झूठी अफवाहें फैला कर मुझे बदनाम करने की कोशिश 

CHAMPAISINGLE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन को लेकर ये चर्चा चल रही थी कि वे फिर से झामुमो में शामिल हो सकते हैं। इन सारी चर्चाओं पर चंपाई सोरेन ने कहा कि फिर एक बार कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने तथा मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है।  बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूंगा कि मैं जहां हूं, भविष्य में भी वहीं रहूंगा। किसी भी परिस्थिति में, मेरा उस पार्टी में वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है।
 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Champai Soren JMM